Hanuman Janmotsav 2023: हनुमान जन्मोत्सव के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं | Boldsky

2023-04-05 1,806

Hanuman Janmotsav 2023: दिनांक 06 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती है. इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी को रुद्रावतार यानी कि शिवजी का अवतार कहा जाता है. इनका जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा दिन मंगलवार को हुआ था. इसलिए मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति हनुमान जी की पूरे विधि के साथ पूजा करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. वहीं इस दिन कुछ ऐसे काम होते हैं, जिन्हें करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. तो ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस वीडियो में हनुमान जयंती के दिन बताएंगे कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए..

Hanuman Janmotsav 2023: Date 06th April is Hanuman Janmotsav on Thursday. Hanuman ji was born on this day. According to mythological beliefs, it is said that Hanuman ji is called Rudravatar i.e. incarnation of Lord Shiva. He was born on Tuesday, the full moon day of Chaitra month. That's why Tuesday is dedicated to Lord Hanuman. It is said that the person who worships Hanuman ji with complete method, all his wishes are fulfilled. On the other hand, there are some such works on this day, which are very important to do. So, come today in this article, we will tell you what should be done and what should not be done on the day of Hanuman Janmotsav.

#HanumanJanmotsav2023

~HT.97~PR.111~ED.118~

Videos similaires